हल्द्वानी : अपने आप को आर्मी का बताके ऑनलाइन लगाया हज़ारों का चूना..अब फसा पुलिस के शिकंजे में..
हल्द्वानी – दिनांक 04-01-2021 को वादी शुभम सिंह पुत्र धर्मसिंह निवासी दो नहरियां बलवंन्त कालोनी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को आर्मी में बताकर वादी को अपनी स्कूटी बेचने के लिए वादी के मो0न0 पर फोन कर स्कूटी बेचने तत्काल अपने खाते में 48000/- रूपये खाते में गूगल पे कराकर वादी के साथ धोखाधड़ी की गयी जिस सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्याः-15/2021 धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल के सुपुर्द की गयी दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि अभि द्वारा वादी को OLX पर आर्मी वाला बनकर स्कूटी बेचने के नाम पर 46800 रुपये लेकर धोखाधड़ी की गई अभियुक्त की बैंक अकाउंट की डिटेलों के आधार पर आज दिनांक 21-06-2021 को पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभि रणजीत पुत्र मक्खन पता कंजर बस्ती थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपनी फेसबुक की प्रोफाइल पर आर्मी की फोटो लगाकर लोगों को आर्मी का बताकर उनसे OLX पर वाहन बेचने के नाम पर अपने खाते में धनराशि डलवाकर उनसे धोखाधड़ी करता है। अभियुक्त द्वारा जनवरी में स्कूटी बेचने के नाम पर पीड़ित से साइबर ठगी की गती थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]