हल्द्वानी से नैनीताल -उधड़ी सड़कें टूटता सब्र_ देखिए बदहाल VVIP रूट..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी से नैनीताल हाईवे इस टाइम बदहाली के दौर से गुजर रहा है।

गौर करने वाली सबसे बड़ी बात यहां यह है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के जजों के अलावा तमाम VVIP हस्तियों का काफिला इस रूट से होकर गुजरता है। यही नहीं पर्यटकों की आमद और कैंची धाम का रास्ता भी यही है और सबसे खास बात आला अफसरों कमिश्नर, जिलाधिकारी, आईजी, एसएसपी जैसे बड़े अधिकारियों की आवाजाही भी इस रूट पर लगातार बनी रहती है। हल्द्वानी से नैनीताल रोज़मर्रा के आने जाने वाले हजारों जनपद वासियों को बहुत दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद हल्द्वानी नैनीताल हाइवे के जर्जर हालात आपके सामने हैं।

हिचकोलेदार सफर और चोटिल होने का अंदेशा हर समय बना रहता है काठगोदाम से ऊपर जब हम नैनीताल की ओर चलते हैं। थोड़ी दूर चलने के बाद गुलाब घाटी वाला रास्ता बहुत खराब है और गड्ढों से भरा हुआ है यहां बाइक सवार अक्सर गिर के चोटिल भी हो रहे हैं आगे रास्ते में रानीबाग क्रॉस करते ही भीमताल बैंड से थोड़ा पहले यह सड़क ही जैसे गायब हो जाती है। मानो ऐसा लगता है कि यहां सड़क है ही नहीं बड़े-बड़े गड्ढे और उनमें भरा पानी,, सड़कों के दोनों तरफ लग रहा भीषण जाम लोग परेशान और बेहाल हैं।

यहां बोर्ड लगा है नैनीताल रानीखेत और भीमताल जाने के लिए मुख्य मार्ग।

GKM की टीम जब ग्राउंड पर रिपोर्टिंग के लिए पहुंची,,, यहां से गुजरने वाले राहगिरो से सड़क का हाल जाना तो पता चला लोगों में खस्ताहाल सड़क को लेकर भारी नाराजगी है। रोजमर्रा ही इस रूट से गुजरने वाले लोगों ने बताया बरसात का सीजन शुरू होने से पहले ही इस रोड पर छोटे-छोटे गड्ढे थे जो कि भरे नहीं गए। अब मानसून सीजन में बड़े विशालकाय गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। जिसके चलते गाड़ी चलाना दूभर हो गया है।

खासतौर से बाइक सवारों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली,, कहा कि रास्तों के गड्ढे फिसलन भरे हो रहे हैं जिससे गिरने का डर बना रहता है लोगों ने तो यहां तक कहा की हर साल करोड़ों की लागत से बनने वाली यह रोड आखिर इतनी जल्दी उधड़ कैसे हो जाती है। कब भरे जाएंगे गड्ढे कब मिलेगी राहत ?

वहीं भारी वाहन वाले तो बहुत ही परेशान है उनका कहना है सलड़ी तक सड़क कई जगह से टूटी हुई है जिसके चलते भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। वाहनों की फिटनेस इन गड्ढों ने हिला दी कमानी पट्टे टूट जाते हैं।

लोगों ने सवाल किया क्या सरकारी खजाना इतना खाली हो गया की सड़कों पर टिल्ले लगवाने यानी भरान का भी बजट नही है..?

हालत काफी खस्ता कब जागेंगे अधिकारी

आखिर कहां जा रहा है जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *