हल्द्वानी में पावन पर्व होली के मौके पर नशेड़ियों द्वारा हुड़दंग का बदसूरत तमाशा शहर में देखने को मिला,जिसका बेहद दुःखद परिणाम सामने दर्दनाक़ हादसे की शक्ल में सामने आया जो हँसते खेलते दो परिवारों की खुशियां को मातम में तब्दील कर गया। घर से सहेली के साथ स्कूटी में सवार होकर सड़क पर पहुंची मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत हल्द्वानी निवासी हर्षिता को अनियंत्रित सफारी कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, बेहद गंभीर अवस्था मे सड़क हादसे में घायल हर्षिता को लोगों ने आनन – फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे करीब हर्षिता वर्मा अपने घर आई थी। घर में खाना खाने के बाद हर्षिता अपनी फ्रेंड नव्या को उसके घर छोड़ने दुपहिया वाहन पर जा रही थी। टू-व्हीलर सवार दोनों लड़कियां जैसे ही हीरा नगर केवीएम स्कूल के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार टाटा सफारी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टाटा सफारी चालक बिल्कुल भी नहीं रुका। सड़क हादसे के बाद कार के आगे सड़क पर गंभीर रूप से घायल गिरी हर्षिता को कार चालक रौंदते हुए मौके से फरार हो गया कार के आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ है।घटना स्थल पर वारदात के बाद इंसानियत खो चुके वाहन चालक व उसमें सवार शख्स ने घायलों को देखने के बजाय अंधाधुंध तरीके से उक्त वाहन को भगाना शुरू कर दिया मौके पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा घटना को अंजाम देकर भाग रहे वाहन का पीछा कर पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह उनके हाथ ना लगा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिकीरयाएँ सामने आ रही हैं इस घटना के बाद सभी व्यापारियों में भी काफी आक्रोश है उनका कहना है त्योहार के मौके पर हुड़दंग मचाने वालों पर काबू करने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है।
हर्षिता रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी संजीव वर्मा की पुत्री है, संजीव वर्मा का मैचिंग सेंटर एवं प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है। देर शाम हर्षिता का अंतिम संस्कार नगर के राजपुरा स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल में किया गया, उसकी मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। हर्षिता दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद एक मल्टीनैशनल कंपनी मेंएचआर हेड के पद पर सेवारत थी, वही लवणीय जोशी के माता-पिता दोनों चिकित्सक हैं, वह अपने परिवार की एकमात्र संतान है।
पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर एसयूवी को भी कब्जे में लिया है। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों थाने में जमकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]