हल्द्वानी: यहां बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया निवाला, इस हालत में मिली लाश..दहशत
हल्द्वानी : जनपद नैनीताल जिले में काठगोदाम से दस किलोमीटर आगे फतेहपुर रेंज के भदयूनी गांव की बुजुर्ग महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। महिला अपनी बहू के साथ पास के जंगल में घास लेने गई थी। बहू पेड़ पर चढ़कर नीचे पत्ते फेंक रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने पत्तों को इकट्ठा कर रही सास पर हमला कर दिया और घसीट ले गया। बहू ने बाघ की पूछ देकर शोर मचाया तो कुछ ही देर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर रेंजर और ज्योलीकोट पुलिस भी पहुंच गई। डेढ सौ मीटर के दायरे में सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद कर लिया गया है। शव को मोर्चरी लाया जा गया है।
फतेहपुर रेंज में बाघ और तेंदुए की दहशत बनी हुई है। कुछ ही महीनों में इस रेंज में चार लोगों का शिकार हो चुका है। मंगलवार की सुबह भदयूनी गांव निवासी धनुली देवी उम्र 60 वर्ष अपनी बहू लीला के साथ घर के पास के ही जंगल में घास लेने गई थी। बहू पेड़ पर चढकर नीचे पत्ते तोड़कर फेंक रही थी, जिन्हें धनूली देवी इकट्ठा कर रही थी।
इसी दौरान घात लगाकर बैठे बाघ ने धनुली पर हमला कर दिया और घसीट कर ले जाने लगा। बहू लीला नीचे देखा तो बाघ की सिर्फ पूछ दिखाई दी। उसने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर रेंजर केएल आर्य और ज्योलीकोट पुलिस भी पहुंच गई। सर्च अभियान चलाकर डेढ़ मीटर की रेंज में धनुली देवी का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया गया। धनुली देवी को दो बेटे हैं, जो घर पर ही रहते हैं। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआहै।
घटना के बाद से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। उनकी मांग है कि बाघ को पकड़ने की बजाए आदमखोर घोषित कर मारा जाए। कहा कि बाघ के मुह खून लग चुका है। ऐसे में गांव के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर खतरा बढ़ गया है। वन कर्मचारियों को फिलहाल पिंजरा लगा देना चाहिए। लेकिन उसे पकड़ने की बजाए उसका शिकार होना चाहिए। वहीं वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मुआवजने की रकम पीडि़त परिवार को दिलाई जाएगी।
वही रेंजर ख्यालीराम से जानकारी लेने पर पता चला है कि अभी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है लेकिन प्रथम दृष्टया देखने पर मालूम यही पड़ता है की बाघ ने ही महिला को अपना निवाला बनाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]