हल्द्वानी : नत्थूलाल को गुलदार ने बनाया निवाला.. लोगों में आक्रोश, जानवर को नरभक्षी घोषित की मांग

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : साईं मंदिर के पास नत्थू लाल नाम के व्यक्ति को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया है क्षेत्र में यह तीसरी या चौथी वारदात है इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं ग्राम प्रधान मनीष आर्या ने रेंजर केएल आर्य का घेराव किया उन्होंने कहा कि गुलदार को नरभक्षी घोषित किया जाए।


इस दौरान रेंजर ख्यालीराम ने बताया कि मौके पर ट्रेसिंग करने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं वह पिंजरा लगा दिया गया है जल्द ही गुलदार को पकड़ा जाएगा

फतेहपुर रेंज के जंगल से एक और शव बरामद किया गया है। गुलदार ने चार दिन के अंदर एक और व्यक्ति की जान ले ली। बजुनिया हल्दू के रहने वाले एक अधेड़ को गुलदार ने शिकार बनाया है। वह रविवार सुबह 11 बजे से गायब थे। अब यह शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुलदार ने टंगर निवासी महिला को निवाला बनाया था।

जानकारी के अनुसार नत्थू लाल निवासी बजुनिया हल्दू रविवार की सुबह 11 बजे जंगल की ओर गया था। घास लेने जाने के बाद वह वापस नहीं लौटा। लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया। स्थानीय ग्रामीण की मानें तो सोमवार की सुबह जंगल से नत्थू का शव बरामद हुआ है। साई मंदिर से एक किमी जंगल के भीतर लाश मिली है।

ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों से कई बार वन्यजीवों को लेकर शिकायत की गई लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। अब तो हद हो गई। पहले गुरुवार को टंगर निवासी नंदी सनवाल का शव जंगल में साढ़े तीन किमी अंदर मिला था। नत्थू का शव एक किमी अंदर मिला है। पिछले कुछ महीनों में यह ऐसा सातवां मामला है। इस घटना से लोगों को काफी डरा दिया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page