Haldwani : सांड़ों के आतंक से खतरे में पड़ी राहगीरों की जान..देखिये Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर में इन दोनों लोग आवारा जानवरों के आतंक से आम जनता बेहद परेशान है जिस कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं तो कई लोग घायल भी हुए है. गुरुवार को नैनीताल रोड पर हल्द्वानी कोतवाली गेट के सामने दो सांड आपस में लड़ गए जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई. काफी देर तक सांडों की लड़ाई के कारण स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला और युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

वहीं सांडों ने उनकी स्कूटी भी तोड़ दी. सांडो की इस लड़ाई में लोगों ने भी बमुश्किल सड़क से भागकर अपनी जान बचाई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.सांडो की लड़ाई को छुड़ाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के कई जवान बैरिकेड लेकर सांडों की लड़ाई को छुड़ाने लगे जहां काफी देर बाद पुलिस ने बैरिकेड के माध्यम से दोनों सांडो को अलग-अलग किया।

लड़ाई खत्म हुई तो लड़ते-लड़ते.दोनों सांड सड़क पर ही भागने लगे.सांडो की इस लड़ाई के चलते नैनीताल हाईवे काफी देर तक बाधित रहा जहां दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई.
लोगों का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा अब हल्द्वानी शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिस कारण कई हादसे हो रहे हैं।

आपको बताते चलें हल्द्वानी शहर में आम आदमी के लिए सड़क के गड्ढे और आवारा जानवर खर-दूषण की तरह हैं। जिसकी दशा खराब उसका मिलन परमात्मा से कोई नहीं रोक सकता। कार्ल सर्प योग एक बार को हवन-पूजन करवाकर आपकी राशि से बाहर भगाया जा सकता है पर सड़क पर घूमते महाकाल की सवारी कब आपकी फोटो पर माला डलवा दे कुछ कहा नहीं जा सकता।

हमारा प्रशासन और नगर निगम भगवान नारायण की तरह शेषनाग पर बैठ अभी निद्रा में हैं, न जाने कब उनकी तंद्रा टूटेगी। यहां दैत्य रूपी सड़कें और मवेशी बांहे फैलाए मौत के आगोश में आम आदमी को समेटने को तैयार खड़े हैं पर न जाने कौन-से पूजे विधान से उनकी कुंभकर्णीय नींद भंग होगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page