बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का जन्मदिन हल्द्वानी में बसपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने धुमधाम से मनाया कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें पहुंचे वाक्ताओ ने कहा कि कांशीराम ने पार्टी को स्थापित करने के लिए अपना विशेष योगदान दिया साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके बताएं मार्ग पर चलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे।
बताते चलें कि हल्द्वानी भुटिया पड़ाव स्थित टैक्सी स्टैण्ड के समाने बसपा कार्यालय पर जननायक समाजिक समरसता के प्रतीक एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम 89 वा जन्मदिन धुमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ गयाचरण दिनकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मान्यवर कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस दौरान वाक्ताओ ने कहा कि इस दौर में जहां जनमानस जाति बिरादरी धर्म में बट रहा है ऐसे में मान्यवर कांशीराम की निति सार्थक सिद्ध होती है समाज में समरसता आज के दौर में नितांत आवश्यक है उन्होंने कहा कि कांशीराम ने समाज के दलित शोषित वंचित पीड़ित अल्पसंख्यक एवं बहुजन समाज को सर उठा कर जीना सीखाया साथ ही उन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के निधन के बाद बहुजन आंदोलन में पैदा हुए शुन्य को खत्म किया। उन्होंने सभी से उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव प्रदेश में पुरी मजबुती के साथ लड़ेंगी उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी उन्होंने कहा कि संगठन को प्रदेश में तेजी से मजबूत किया जा रहा है जिसको लेकर गांव चलो अभियान भी शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नीतियां को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी तथा जल्द ही पुराने नाराज कार्यकर्ताओं को भी मनाकर पार्टी में शामिल किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]