हल्द्वानी: मिनी बस की टक्कर से स्कूटी चालक महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत, एक जवान घायल…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :- उत्तराखंड के काठगोदाम से हैड़ाखान मार्ग में, बारात की टैम्पो ट्रैवलर मिनीबस से टकराकर स्कूटी चालक एक महिला आरक्षी कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है । मिनी बस का ब्रेक फैल होने के कारण मोटरसाइकिल में सवार एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया है । घायल मोटर साइकिल चालक को बृजलाल अस्पताप में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम के वक्त काठगोदाम से हैड़ाखान को जाते समय मिनी बस का ब्रेक फैल हो गया और उसकी टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई । बस में बारात की सवारियां जा रही थी जिनमें हादसे से विचलित होकर चीख पुकार मच गई । गनीमत ये रही कि मिनी बस एक पेड़ में अटक जाने के कारण गहरी खाई में जाने से बच गई । बस के घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत हैड़ाखान मोटर मार्ग के पास जंगल की तरफ सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बारात से लौट रही एक टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल हो गया और टेम्पो ट्रैवलर की स्कूटी से टक्कर लग गयी, जिसमें आरपीएफ के दो जवान में से एक की मौत हो गई है। आरपीएफ की महिला कांस्टेबल रेणु की मौत हो गई है।

टैम्पो ट्रेवलर गौलापार से शादी समारोह के बाद वापस हैड़ाखान जा रही थी, कि अचानक टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल हो गया और उसकी टक्कर स्कूटी से हो गई, जिसमें काठगोदाम में तैनात आरपीएफ की महिला जवान रेणु की मौत हो गई है, वही घायल आरपीएफ का दूसरा जवान बृजलाल में भर्ती है। जिसका इलाज चल रहा है, साथ ही टेंपो ट्रैवलर में 14 लोग यात्रा कर रहे थे जिसमें 5 लोगों को मामूली चोट आई पुलिस ने महिला कांस्टेबल के शव को पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page