हल्द्वानी : एनएसएस की नायाब पहल.. पढ़ाई से महरूम बच्चों की यूं कर रहे मदद..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में आज एनएसएस से जुड़े छात्र और छात्राओ ने गरीब और ज़रूरतमंद बच्चो के लिए एक डोनेशन कैम्प चलाया।
एनएसएस से जुड़े सभी सदस्यों ने कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स के पास से उनके पास से कॉपी, पेन, पेंसिल जो वो इस्तेमाल नही कर रहे है या कोई ऐसी किताब जो वो पड़ चुके है या उनके पास रखी हुई है वो डोनेशन कैम्प में जमा करने की अपील की।
कॉलेज से कई स्टूडेंट्स ने इस मुहिम में हिस्सेदारी भी की। कई सारे स्टूडेंट्स ने अपने पास रखी किताबे, कॉपिया, पेन,और पढ़ाई से ताल्लुक़ रखने वाली चीज़े डोनेट की।


स्टूडेंट्स ने बताया कि इस तरह की चीज़ें जमा करके उनको सही तरीके से मिलाकर गरीब बच्चो को बाटेंगे जिससे वो बच्चे भी पढ़ाई कर सके ।
बच्चो ने बताया कि कई गरीब बच्चे पड़ना तो चाहते है लेकिन सुविधाओं के आभाव में ऐसा नही कर पाते। उन बच्चो की इस तरह से मदद करने से उनको भी आगे बढ़ने का मौका मिले ताकि भविष्य में वे भी अपना नाम रोशन कर सके।

राम बाबू राम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी

एनएसएस छात्र-छात्राओं ने खोला पेपर बैंक

हल्द्वानी में एनएसएस के स्वयंसेवीओं ने एक अनूठी पहल की कॉलेज में के 12 छात्र छात्राओं ने समूह बनाकर गरीब बच्चों के लिए कॉपियों के प्रश्न एकत्र करने की योजना बनाई है। आज कॉलेज मैदान में स्टॉल लगाकर गत्ते की पेटियां लगाई गई जिसमें कॉलेज के 20 छात्र छात्राओं द्वारा तीन पृष्ट दिए गए आज कॉलेज में दो बाहरी व्यक्तियों द्वारा भी दान दिया गया गोपाल सिंह बिष्ट ने 100 पृष्ट दिए व हेमंत सिंह गौनिया द्वारा 500 पृष्ठ दिए गए। एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया में भी चलाया गया था और लोगों का हमें सहयोग मिल रहा है इन पृष्ट से कॉपियां जाएंगी और इन्हें गरीब बच्चों को दिया जाएगा जिसे वह अपना स्कूल का कार्य कर सकें हम लोग साफ और सुथरे पेपर लोगों से ले रहे हैं और लोग हमें सहयोग कर रहे हैं कल भी यह प्रोग्राम कॉलेज प प्रांगण में चलेगा इस अभियान की शुरुआत एनएसएस के छात्र छात्राओं मैं निकिता गौनिया, सीमा पांडे करिश्मा तिवारी ,विनीता रॉय ,शालू आर्य ,शीतल आर्या , पिंकी पनोई, प्रीति ,संजय आर्य, विवेक हरबोला दीपक पांडे, आशीष राम ने की है। और यह प्रोग्राम प्राचार्य बिहार पंथ वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी दीपा सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी किरण कर्नाटक मंजू पनेरु राकेश शर्मा जी के निर्देशन में हुआ।
जो भी व्यक्ति हमें दान करना चाहते हैं वह वह इन नंबरों पर कांटेक्ट करें।
8076780028, 9760551353.


बाइट 1 करिश्मा तिवारी
बाइट 2 विनीता रॉय
बाइट 3 सीमा पांडेय
बाइट 4 निकिता

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page