हल्द्वानी : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर पुलिस की नजर_कड़ी चेतावनी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस की कड़ी चेतावनी: सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक और भ्रामक खबरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक और भ्रामक खबरें फैलाने का मामला सामने आया है। इस पर नैनीताल पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्टें गंभीर अपराध हैं, जिनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता और बीएनएस के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ और पारदर्शी बनाए रखने में सहयोग करें और ऐसे भ्रामक समाचारों का प्रचार-प्रसार न करें।

नैनीताल पुलिस द्वारा इस मामले में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। और उन लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात की है जो समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page