हल्द्वानी: पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

 

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग अभियान चलातें हुये नशे की तस्करी पर अंकुश लगाते हुए अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 को भी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान पुलिस टीम उ0नि0 फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, कॉन्स्टेबल कुन्दन कठैत SOG,कॉन्स्टेबल दिनेश नगर कोटी SOG,कॉन्स्टेबल अनिल गिरी SOG,कॉन्स्टेबल लोकेश उपाध्याय,कॉन्स्टेबल उमेश प्रसाद के द्वारा गौला बाईपास रोड पर गोलापार खेड़ा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक हरे काले रंग की डिस्कवर मोटर साईकिल संख्या UP25 AH 1295 को एक व्यक्ति बिना हेलमेट लगाये आ रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा हाथ का इशारा कर रुकने को कहा तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल को रोक लिया और मुङकर वापस घुमाने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम द्वारा दौड़कर उक्त व्यक्ति को रोककर घेरकर हिरासत में लिया गया व तलाशी लेते हुए मोटर साइकिल की डिग्गी खुलवाकर चैक किया गया तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक काले रंग के विन्डचिटर बैग के अन्दर 102 ग्राम अवैध स्मैक मय माल को तौलने के लिये एक बैट्रीयुक्त ईलैक्टानिक तराजू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक वह सितारगंज बीथा निवासी शरीफ उर्फ गुड़्डू से सस्ते दामो में खरीद कर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने आया था लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page