हल्द्वानी : पंचायत चुनाव कॉउंटिंग शुरू…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल/ हल्द्वानी : पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है जल्दी ही प्रारंभिक नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।

हल्द्वानी के एच एन इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है शुरुआती दौर में गौलापार चोरगलिया क्षेत्र से मतगणना की शुरुआत हो रही है, थोड़ी देर बाद ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे जबकि जिला पंचायत सदस्य के नतीजे आने में समय लगेगा। हल्द्वानी विकासखंड में 8 राउंड की काउंटिंग होनी है जिसमें 28 टेबल लगाई गई है। और प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक और एक सुपरवाइजर की ड्यूटी तैनात की गई है।

एडीएम विवेक राय का कहना है कि जिले के सभी आठों ब्लॉक में मतगणना शुरू हो चुकी है निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों के एजेंट के समक्ष स्ट्रांग रूम की सील खोली गई है और मत पत्तियां को काउंटर पर रखकर मतगणना शुरू कर दी गई है।

नैनीताल जिले में में आठों विकास खंडो में मतगणना हेतु रिजर्व सहित कुल 316 सुपरवाइजर तथा 1264 मतगणना सहायक कुल 1580 मतगणना कार्मिकों को तैनात किया गया है।

12 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है। मतपेटियों को टेबलों तक ले जाया जा रहा। 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *