हल्द्वानी: यहां खड़िया भरा ट्रक पलटा.. हादसे में एक शख्स की दर्दनाक मौत..देखें वीडियो..

ख़बर शेयर करें

आज भाखड़ा पुल के पास 18 टायर ट्रक सख्याः- आर0जे0-52ए-7407 जो खड़ियों से भरा था सड़क मे अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसमें चालक परधान पुत्र बन्ना निवासी सवारियां थाना लांबा हरिसिंह टोंक राजस्थान, (क्लीनर) हरिराम पुत्र रामलाल निवासी बासु थाना टोडारायसिह टोंक राजस्थान दोनों उक्त ट्रक के नीचे दब गए थे मौके पर थाना मुखानी पुलिस द्वारा मौक पर पहुॅच कर बड़ी सूझ-बूझ से जे0सी0बी0 व कटर की मदद से चालक व परिचालक को निकाल कर तत्काल दोनों को अस्पताल भिजवाया गया खड़ियों से भरा 18 टायर ट्रक हल्द्वानी से राजस्थान जा रहा था बहादुर नाथ गोस्वामी पुत्र गुसाईं राम निवासी लामाचैड़ खास थाना मुखानी उम्र-65 वर्ष अपने पड़ोसी ललित के साथ बेल तोड़ने जा रहा था उक्त ट्रक पलटने से खड़िया के कट्टों के नीचे दबने से बहादुर नाथ गोस्वामी पुत्र गुसाईं राम की मृत्यु हो गयी। .

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page