Haldwani – नेशनल गेम्स : फुटबॉल – उत्तराखंड और केरल के बीच महामुकाबला,स्टेडियम पैक..Video
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-07-18-32-58-19_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44.jpg)
हल्द्वानी: उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में फुटबॉल का जोश चरम पर है। उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। आज यानी शुक्रवार को हल्द्वानी के गौलापार इंटरनेशनल स्टेडियम में उत्तराखंड और केरल के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है।
इस ऐतिहासिक मैच को लेकर दर्शकों में फुटबॉल की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। साथ ही होम ग्राउंड पर उत्तराखंड टीम के सपोट में दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद है। स्टेडियम पूरी तरह से पैक हो चुका है। इस वक्त स्टेडियम में दर्शकों के शोर और फुटबॉल का जुनून चरम पर है।
फुटबॉल की दीवानगी का आलम ये है कि इस वक़्त अनुमानित पंद्रह हजार दर्शकों का शोर और जोश देखते बन रहा है।गोलापार इंटरनेशनल स्टेडियम में एक भी सीट खाली नहीं है। आज पहली बार राष्ट्रीय खेलों में फाइनल मुकाबले को लेकर गौलापार स्टेडियम पूरा फुल ये भी सुनहरा और यादगार पल है।
पहले हाफ के खेल का समय खत्म हो गया है । जिसमे दोनों ही टीमें बराबरी पर है।यानी स्कोर 0-0 है।
आपको बताते चले राष्ट्रीय खेलों के फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में दिल्ली के खिलाफ 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद उत्तराखंड ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज की, जिससे वे फाइनल में पहुंचे। मुकाबला काफी रोमांचक था, जहां दिल्ली ने शुरुआती 20 मिनट में गोल करके बढ़त बनाई, लेकिन उत्तराखंड ने 71वें मिनट में बराबरी कर ली। आखिरी में पेनल्टी के दौरान उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
गोल्ड के लिए केरल और उत्तराखंड की टीमों के बीच हो रहा ये फाइनल मुकाबला अब दूसरे हाफ के रोमांचक दौर में है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों द्वारा शानदार पासिंग और डिफेंस के चलते कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।
खबर लिखे जाने तक सेकंड हाफ के आठवें मिनट यानी खेल के 52 में मिनट में केरल ने एक गोल कर फाइनल मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली है
स्टेडियम में मैच के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सभी पुख़्ता इंतजाम कर लिए हैं, ताकि मैच के दौरान दर्शकों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews-1.jpeg)
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews.jpeg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
![GKM News](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2023/12/GKM-logo_new-150x150.png)
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]