हल्द्वानी: पहाड़ पर सफर करने वाले मुसाफिरों को केमू ने दिया झटका, देखें इन रूटों के नए रेट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : रोडवेज बसों में यात्री किराये में बढोत्तरी के बाद प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने भी बसों का किराया बढ़ा दिया है। कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केमू) ने पहाड़ी रूटों पर संचालित होने वाली बसों के किराये में इजाफा कर दिया है। रोडवेज के बाद केमू ने किराया बढ़ाकर यात्रियों को झटका दिया है। अब हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना होगा।

राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) द्वारा तय की गई दरों के अनुसार किराया बढ़ाया गया है। केमू प्रबंधन की रविवार को हुई बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया गया है। केमू के चेयरमैन सुरेश डसीला ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा किराये में इजाफा करने के बाद विभिन्न रूटों के अनुसार गणना कर किराया सूची फाइनल की गई है।

जानकारी के अनुसार करीब तीन साल के बाद किराये में इजाफा हो रहा है। ऐसे में मोटर मालिकों को राहत महसूस होगी। सोमवार से नये किराये के साथ लोगों को यात्रा करनी होगी। बैठक में अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल, कम्पनी सचिव एलन रे, स्टेशन प्रभारी नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।

केमू बसों के नए किराया रेट

पहाड़ में सफर करने के लिए अब किराया महंगा हुआ है अल्मोड़ा के लिए 200 और डीडीहाट के लिए ₹520 किराया देना होगा। कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन की बैठक में यह किराया बढ़ाए जाने का निर्णय हुआ है। चंपावत के लिए ₹385 देने होंगे, तो लोहाघाट के लिए ₹354 किराया रखा गया है। भीमताल के लिए ₹60 तो, जागेश्वर के लिए ₹275 किराया है। वही घाट पनार के लिए 455 तो अल्मोड़ा के लिए ₹200 किराया रखा गया है। रानीखेत के लिए 195 तो पिथौरागढ़ के लिए ₹450 किराया रखा गया है। वहीं गंगोलीहाट के लिए 425 भवाली के लिए 85 बेरीनाग के लिए 405 और डीडीहाट के लिए ₹520 और मिर्थी के लिए ₹530 गरुड़ बागेश्वर के लिए ₹385 रखा गया है।

उत्तराखंड रोडवेज किराया बढ़ोतरी पर एक नजर

रोडवेज बसों और निगम या पालिका से बाहर चलने वाली बसों के लिए मैदानी मार्गों पर किराया 105 पैसे से बढ़ाकर 128 पैसे और पर्वतीय मार्गों पर 150 पैसे से बढ़ाकर 183 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति सवारी कर दिया गया है।
चारधाम यात्रा रूट पर चलने वाली 20 सीटों तक की बसों का किराया 55 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *