हल्द्वानी : शहर के इन इलाकों में होगा एक्शन, साफ होगा अतिक्रमण, आदेश जारी..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: बीते दिनों शहर में अतिक्रमण के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान में अब कुछ और इलाकों की बारी आ गयी है,जानकारी के लिए आपको बताते चलें हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रहा है पिछले दिनों से लगातार चल रहे अतिक्रमण अभियान से जहां अतिक्रमणकारी खौफजदा तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी हो रहा है। इन सबके बीच सोमवार यानी कल 3 अप्रैल तक मंगल पड़ाव स्थित सहकारिता दुग्ध संघ एवं विद्यालयों के सामने रोड के किनारे स्थित मीट मछली मार्केट मैं अवैध रूप से निर्मित दुकानों पर हटाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

इसके अलावा नगर निगम ने तिकोनिया से वर्क्स ऑफलाइन होते हुए रेलवे बाजार तिराहा होकर रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित सभी दुकान भवन स्वामी पर फुटपाथ एवं नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए 4 अप्रैल तक का समय दिया है। इसके अलावा हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम सीमा के अंतर्गत खुले में मीट चिकन मछली बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है और 5 अप्रैल के बाद अवैध दुकानें खुली पाई गई तो सारा सामान जप्त कर लिया जाएगा। नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने यह आदेश जारी कर दिया है लिहाजा एक बार फिर सोमवार से नगर निगम का बुलडोजर चलने की तैयारी में है।

वहीं अब शहर में अतिक्रमण अभियान के बाद अब मंडी में भी जेसीबी के गरजने की तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद मंडी सचिव ने आढ़तियों व अवैध कब्जेदारों को चार अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर पांच अप्रैल से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले सोमवार तक मंडी के जेई को अवैध निर्माण चिह्नित कर रिपोर्ट सचिव व प्रशासन को सौंपनी है।

बरेली रोड स्थित मंडी समिति परिसर में काफी अतिक्रमण है। जन प्रतिनिधि और कई रसूखदारों व आढ़तियों ने अपनी दुकानों को सड़क तक बढ़ा लिया। कुछ ने पार्क में ही निर्माण कर लिया। सालों से अवैध कब्जा कर व्यापार कर रहे इन लोगों पर मंडी के अधिकारी भी खूब मेहरबान रहे।

जेई अतिक्रमण को चिह्नित कर रहे हैं। सड़क पर फड़ हटाने की कार्रवाई चल रही है। चार अप्रैल तक स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो पांच अप्रैल को कार्रवाई कर दी जाएगी।
-वीवीएस देव, मंडी सचिव

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page