हल्द्वानी : CM धामी की मौजूदगी में 10 नवंबर को यहां आयोजित होगा राज्य स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम.. जानिये ये रहेगा शहर का रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के अवसर पर 10 नवम्बर को हल्द्वानी में भव्य विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन होगा। मण्डलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में मण्डल स्तरीय विशेष राज्य स्थापना दिवस की रूपरेखा तय करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

सर्वप्रथम नैनीताल रोड स्थिति शहीद सैनिक स्मारक पर शहीद सैनिकों को माल्यार्पण एंव श्रद्धाजंलि दी जायेगी। बैठक में तय किया गया कि विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में भव्य मण्डलीय विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी।उन्होने बताया कि मण्डल के उत्कृष्ट एंव नवाचार कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा। महिला स्वंय सहायता समूहों को चैक वितरण किया जायेगा साथ ही आपदा में मृतकों को श्रद्धाजंलि दी जायेगी। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा अमेजिंग आर्म्स ड्रिल, महिला पाईप बैण्ड, ताईक्वांडो,जिमनास्टिक, योगा के साथ ही पुलिस बैंड का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही आधार कार्ड भी बनाये जायेगे।इसके साथ ही रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेेले में सिडकुल की नामी कम्पनियां भी प्रतिभाग करेगी।

कार्यक्रम में कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही आधार कार्ड भी बनाये जायेगे।आयुक्त ने प्रत्येक कार्यक्रमो के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए कार्यो को त्रुटिहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने लोनिवि को मंच, पन्डाल निर्माण के साथ ही पर्याप्त बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह कार्यक्रम हेतु पेयजल की समुचित व्यवस्था जल संस्थान द्वारा कि जायेगी। उन्होने आरएम सिडकुल व महाप्रबन्धक उद्योग को रोजगार मेले में नामी कम्पनियों को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये। उन्होने एनएच अभियंता को हैलीपैड गौलापार से सर्किट हाउस तक सड़क डामरीकरण करने के साथ ही नगर आयुक्त को तिकोनिया से बरसाती नहर सडक को गढढा मुक्त करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त आयुक्त, डीआईजी एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

बैठक में डीआईजी नीलेश आंनद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, उधम सिंह नगर आशीष भट्गई,आरएफसी कुमाऊॅ हरवीर सिंह, श्रमायुक्त संजय खेतवाल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, महाप्रबन्धक एबी बाजपेयी, सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय,सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पीडी डीआरडीए अजय सिंह,मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, एपीडी संगीता आर्या, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला अर्थ संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड,जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी सहित जिला एंव मण्डलीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत,अनिल कपूर डब्बू,प्रदीप जनौटी,धु्रव रौतेला आदि मौजूद थे

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में यातयात एवं पार्किंग व्यवस्था प्लान


1- एच0डी0 फाउण्डेशन स्कूल पार्किंग
राज्य आन्दोलनकारियों एवं अतिथियों की पार्किंग व्यवस्था
2- रामलीला मैदान हल्द्वानी पार्किंग
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकार एवं स्कूली छात्रों के वाहन रामलीला मैदान हल्द्वानी में पार्क होंगे एवं सम्मानित अतिथियों के वाहन भी यहीं पार्क किये जायेंगे।
3- भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय पार्किंग
अतिथिगण के लिए आरक्षित पार्किंग
4- सरस मार्केट पार्किग (आरक्षित)
5- लोक निर्माण विभाग कार्यालय पार्किंग
सम्मानित मीडिया के लिए पार्किंग
6- तहसील हल्द्वानी परिसर पार्किंग
राजकीय वाहनों के लिए पार्किंग
7- आयुर्वेदिक अस्पताल के बेसमेंट की पार्किंग
दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग
8- पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर पार्किंग-
शासकीय कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सेना, पुलिस के वाहनों के लिए तथा अन्य आकस्मिकताओं के लिए आरक्षित किया गया है।
बड़े भार वाहक वाहनों का रूट एवं डायवर्जन
1- बरेली रोड से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन मण्डी बाईपास होण्डा शोरम तिराह से टीपी नगर तिराह से देवलचौड तिराह पर आयेगे ओर यही से रामपुर रोड की ओर से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन देवलचौड़ तिराहे से गैस गोदाम रोड होते हुए लालडॉट से पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स, नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- कालाढूंगी रोड से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स, नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले भार वाहक वाहन बरेली रोड को नारीमन तिराहा, खेड़ा तिराहा, तीनपानी बाईपास तिराहा से तथा कालाढूंगी/रामपुर रोड को जाने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडॉट होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। शहर में किसी भी प्रकार का भार वाहक वाहन प्रवेश नहीं करेगा।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों का रूट एवं पर्किग:-
1- स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे राज्य आन्दोलनकारी, अल्मोड़ा अर्बन बैंक मार्ग का प्रयोग कर मिनी स्टेडियम पहुॅचेंगे, जिनके वाहन एच0डी0 फाउण्डेशन स्कूल में पार्क किये जायेंगे।
2- स्थापना दिवस में शामिल हो रहे अतिथिगण के वाहनों के लिए भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर की आरक्षित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।
3- कार्यक्रम में शामिल होने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन कार्यालय लोक निर्माण विभाग के परिसर में पार्क किये जायेंगे।
4- राजकीय वाहन तहसील हल्द्वानी परिसर में पार्क किये जायेंगे।
5- कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्कूली कलाकारों/स्कूली बच्चों, दल के सदस्यों को ओके होटल के पास उतार कर वाहन रामलीला मैदान में पार्क किये जायेंगे।
6- कार्यक्रम में शामिल हो रहे अतिथि एवं सम्रान्त नागरिकों के वाहन रामलीला मैदान तथा एच0डी0 फाउण्डेशन स्कूल में पार्क किये जायेंगे।
7- नैनीताल बैंक तिराहे से अर्बन बैंक तिराहे का यह मार्ग दिनांक-10.11.2021 को सामान्य यातायात के लिए प्रतिबन्धित रहेगा। इस मार्ग में समारोह में शामिल हो रहे राज्य आन्दोलनकारी एवं अतिथियों की आवाजाही रहेगी।
8- दिनांक-10.11.2021 को काठगोदाम/दमुवाढूंगा के ऑटो नगर निगम/एस0डी0एम0 कोर्ट परिसर से ही संचालित रहेंगे व पार्किंग वर्कशॉप लाईन में करेंगे।
9- लामाचौड़/कुसुमखेड़ा से आ रहे टैम्पो पूर्व की भॉति जेल रोड तिराहे से संचालित होंगे।
10- कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड पर प्रवेश चाहने वाले वाहन नबावी रोड से कलावती तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया चौराहा/डिग्री कॉलेज से नैनीताल रोड में प्रवेश करेंगे।
11- रामपुर रोड से आने वाले वाहन सुशीला तिवारी से क्रियाशाला, मुखानी रोड से संचालित होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *