हल्द्वानी : यहां लकड़ी से भरा ट्रक गिरा खाई में.. कूद के बचाई चालक और कंडक्टर ने अपनी जान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – काठगोदाम हैड़ाखान मोटर मार्ग पर भूस्खलन आपदा प्रभावित क्षेत्र में लकड़ी से भरा एक ट्रक खाई में गिर गया, ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर ने मौके पर कूद मार ली और वह सकुशल बच गए, स्थानीय लोगों द्वारा काठगोदाम थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ भी की गई है। काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहां की स्थिति देखा,

किसी भी तरह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, बीते ढाई महीने पहले 15 नवंबर को काठगोदाम हैड़ाखान मोटर मार्ग भूस्खलन के चलते प्रभावित हो गया है। आवागम भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है, ऐसे में लकड़ी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, भूस्खलन क्षेत्र का मार्ग अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है लेकिन प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से बड़े और भारी वाहन भी धड़ल्ले से गुजर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही है की विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है. हालाँकि विभाग सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने के दावे कर रहा है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page