Haldwani : भारी बारिश – नैनीताल जिले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड सहित जनपद नैनीताल में भी अगले 24 घंटों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए,नैनीताल जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वहीं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जनपद के सभी कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केदो में 2 सितंबर यानी मंगलवार को अवकाश के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जनपद नैनीताल के अलावा उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, रुद्रप्रयाग , चमोली और उत्तरकाशी में भी 2 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। एहतियातन जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

आपदा कंट्रोल रूम से आपदा अधिकारी लेते रहे पल पल की खबर

भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

अधिकारियों द्वारा संवेदनशील एवं प्रभावित क्षेत्रों का किया जा रहा स्थलीय निरीक्षण

जिले के उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारीयों ने खुद फील्ड में खड़े होकर खुलवाए अवरुद्ध मार्ग

बंद सड़कों को प्राथमिकता से खोले जाने हेतु प्रशासन मौके पर उपस्थित।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड सहित जनपद नैनीताल में भी अगले 24 घंटों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए,नैनीताल जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को सड़क मार्ग बंद होने पर कम से कम समय पर उसे खोलने के साथ ही यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों तहसीलदारों,राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहने के साथ ही किसी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के साथ ही तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देने के निर्देश दिए । उन्होंने सभी थाने और चौकियाँ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मार्ग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के अतिरिक्त उनके भोजन एवं आवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा की मानसून के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं रखेंगे।
किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर: 05942-231178, एवं टॉल फ्री नंबर(1077) पर जानकारी दे सकते हैं।

जिलाधिकारी ने अनावश्यक रूप से यात्रा न करने, मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करने और नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों से दूरी बनाने रखने की अपील जनता से की है।

सोमवार को भारी बारिश के चलते जिले के सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों की फील्ड में खुद निकलकर निगरानी की गई, साथ ही भूस्खलन और अति संवेदनशील इलाकों में भी प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन और नगर निगम व नगर पालिका द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को चेतावनी दी जा रही है।

चमोली और उत्तरकाशी में भी 2 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। एहतियातन जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा तत्कालिक अर्लट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अगले 03 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक 01.09.2025, 07:07 PM बजे से दिनांक 01.09.2025, 10:07 PM बजे तक ) जनपद – अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – ऋषिकेश, मसूरी, गंगोत्री, केदारनाथ, जोशीमठ, मुनस्यारी, कोटद्वार, रानीखेत, हल्द्वानी तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे कई स्थानों पर मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

रेड अलर्ट के चलते मंगलवार 2 सितम्बर 2025 को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित

नैनीताल 1 सितम्बर 2025 (सूवि)

लगातार हो भारी बारिश एवं दिनांक 2 सितम्बर 2025 को भी जनपद नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा “अलर्ट” जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी व मौसम पूर्वांनुमान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना ने अवगत कराया कि संभावित आपदा जोखिमों जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, अंधड़ एवं नदी-नालों में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जनपद नैनीताल में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 2 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यकतानुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे एवं आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखेंगे। किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष नैनीताल के दूरभाष संख्या 05942-231178 एवं 231179 अथवा टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।
जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण ऐजेसियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अलर्ट मोड में रहें। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अवागमन को सुचारु रखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *