हल्द्वानी : ऐसी अराजकता की वजह से ही एमबीपीजी कॉलेज में हुआ लाठी चार्ज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : बीते दिनों हल्द्वानी के एम बी पीजी कॉलेज में प्रवेश फार्म के लिये छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा। हालात यह हो गए कि पुलिस को स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कॉलेज प्रबंधन ने 80 प्रतिशत वाले स्टूडेंट्स को मेरिट के आधार प्रवेश फार्म दिया था।
शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन ने पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फॉर्म देने का फैसला किया। कॉलेज प्रशासन को यह नहीं पता था कि इतनी भीड़ आ जाएगी, अत्यधिक भीड़ आ जाने की वजह से दबाव में कॉलेज प्रशासन ने फॉर्म देने बन्द करने का फैसला ले लिया। फॉर्म बांटने के काउंटर बंद होने के बाद छात्रों का आंदोलित होना जायज था।छात्र छात्राओं का कहना था कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश फॉर्म नहीं मिल जाते हैं प्रदर्शन के दौरान ही कुछ छात्र ऐसे भी थे जो गलत तरीके से इशारे कर रहे थे हम उस छात्र की आइडेंटी जाहिर न हो इसलिए उसका फोटो ब्लर कर आपके सामने दिखा रहे हैं, पर ऐसे ही हुड़दंगी छात्रों की वजह से ही आंदोलन सही दिशा में चल रहे आंदोलन में विघ्न पड़ गया, इसी तरह के हुड़दंग छात्रों की वजह से ही पुलिस को लाठी चार्ज कर दिया। ऐसे छात्रों को नैतिक शिक्षा नहीं मिली लगती है, ऐसे छात्रों को उनके दोस्त, रिश्तेदार,शिक्षक, व परिचित इनको सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए जागरूक करते रहना चाहिए यह दृश्य इसलिए आपके सामने पेश किया गया है ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो। अच्छे समाज का निर्माण ससंस्कृत युवाओं से ही सम्भव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page