हल्द्वानी : जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ आपदा पुननिर्माण कार्यों एवं प्रस्तावों के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
मॉनसून काल में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण कार्यों हेतु जिलाधिकारी ने नाॅन एसडीआरएफ, अनटाईड एवं एसडीआरएफ मदों में लगभग 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आपदा निधि अंतर्गत प्राप्त धनराशि से जो कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं उन कार्यो के फोटोग्राफ्स,थर्डपार्टी रिपोर्ट एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें इसके पश्चात ही दूसरी किस्त जारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्य जनहित से सम्बन्धित हैं उन कार्यो को प्राथमिकता प्रदान की जाए।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि भीमताल के तीन नाले जो बार-बार आपदा में क्षतिग्रस्त हो जाते हैं उन्हें नैनीताल शहर के नालों की तर्ज पर ठीक व मरम्मत किए जाने हेतु डीपीआर तैयार कर इनका स्थायी समाधान कराया जाय।
बैठक में जनपद के विद्यालयों के पुनर्निर्माण हेतु शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृत कर शतप्रतिशत धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा जनपद में आपदा से क्षतिग्रस्त कार्यो की नियमित प्रगति रिपोर्ट समय पर कार्यालय को देना सुनिश्चित करें, ताकि द्वितीय किस्त में पुनर्निर्माण हेतु धनराशि आवंटित की जा सके। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं ।
उन कार्याे का उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित फोटोग्राफ्स,थर्ड पार्टी सत्यापन रिपोर्ट के साथ एक सप्ताह के भीतर देना सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकांश प्रस्तावों पर जिलाधिकारी द्वारा धनराशि आवंटित की गई।
बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा,एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, अधिशासी अभियंता,पीएजीएसवाई लोनिवि,सिंचाई,पेयजल निगम, मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]