हल्द्वानी : DM ने नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
नैनीताल/हल्द्वानी : 2024 के नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने कैंप कार्यालय में जनपद के सभी आरओ और एआरओ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का पालन पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी आयोग द्वारा जारी सामान्य आचार संहिता, चुनाव प्रचार, रैलियां, होर्डिंग्स, डिजिटल विज्ञापन, सभाएं और जुलूस के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करें।
वंदना सिंह ने चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी आरओ को बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की सुनिश्चितता, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक करने, डाक मतपेटियों की रैंडम चेकिंग करने और चुनावी सूचनाओं को समय पर आयोग को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, एआरओ को आदेश दिया गया कि वे सरकारी संपत्तियों पर लगे चुनाव प्रचार सामग्री को 24 घंटे के भीतर हटवाएं, जबकि निजी संपत्तियों पर बिना अनुमति लगी सामग्री को 48 घंटे के अंदर हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में सीडीओ अशोक पांडेय, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, वरुणा अग्रवाल, राहुल शाह, के इन गोस्वामी, रेखा कोहली सहित समस्त एआरओ मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]