हल्द्वानी शहर को मिली नई रफ्तार : सीएम धामी ने किया सिटी बस सेवा का शुभारंभ..


हल्द्वानी : हल्द्वानी वासियों के लिए मंगलवार का दिन खास बन गया, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। सर्किट हाउस से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा शहर में परिवहन को सुविधाजनक, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल बनाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा,”सिटी बस सेवा न केवल यात्रियों को सस्ती और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराएगी, बल्कि ट्रैफिक और प्रदूषण कम करने में भी मददगार होगी।” उन्होंने इसे “हर शहर के लिए एक स्मार्ट पहल” बताया और कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के हर नगर में आधुनिक परिवहन व्यवस्था विकसित की जाए।
प्रमुख बातें
शहर के प्रमुख मार्गों पर चरणबद्ध तरीके से बस सेवा शुरू की जाएगी।छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम नागरिकों को होगा सीधा लाभ। साथ ही बस सेवा से यातायात का दबाव घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस सेवा का विस्तार किया जाएगा, जिससे शहर के सभी हिस्सों को जोड़ने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ, शहरवासियों को मिली नई सौगात
अब हल्द्वानी में दौड़ेगी सिटी बस — सीएम धामी बोले, सस्ती-सुरक्षित परिवहन सुविधा से बदलेगा शहर का चेहरा
हल्द्वानी शहर के आम नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन नई राहत लेकर आया, जब मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के प्रत्येक नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है, ताकि आम जन को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध हो सके।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा नौकरीपेशा लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह केड़ा (भीमताल),भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com