हल्द्वानी : तीन बच्चों के पिता की मौत से परिवार में कोहराम”CCtv फुटेज में दिखा हादसे का सच..Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। शहर के एक प्रतिष्ठित स्वीट हाउस में फ्रिज की रिपेयरिंग करने आए मैकेनिक लालता प्रसाद के ऊपर सिलेंडर गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी।

ये दर्दनाक घटना कैसे हुई इसका सीसीटीव फुटेज भी सामने आया है। घटना के बारे में बताते हुए मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया की रेस्टोरेंट में फ्रिज की रिपेयरिंग करने आए लालता प्रसाद के वह परिचित है। इसलिए आज वह उनके साथ ही हल्द्वानी आए थे।

किच्छा निवासी प्रभात ने बताया कि वह पेशे से मास्टर है अपना काम निपटाने के बाद वह मैकेनिक लालता प्रसाद के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे जहां स्वीट हाउस के ओनर ने कहा की फ्रिज गोदाम में रखे हुए है। जिसको देखने के लिए जैसे ही बाहर निकले अचानक मैकेनिक लालता प्रसाद के सिर के ऊपर गैस का सिलेंडर गिर गया और उनके सिर के दो टुकड़े हो गए। प्रभात कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के चलते हुआ है।

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा नगर में वार्ड नंबर पांच निवासी लालता प्रसाद फ्रिज -मशीनों की रिपेरिंग का काम करते थे। तीन बच्चों के पिता की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद मृतक लालता प्रसाद के परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक के परिवार वालों ने जमकर हंगामा कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि एक व्यक्ति की सिर पर सिलेंडर गिरने के कारण दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई है। जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर और किसकी लापरवाही के चलते सिलेंडर गिरा इन सब की जांच की जाएगी, इन्वेस्टिगेशन में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page