हल्द्वानी : मंगल पड़ाव में सिंगल यूज पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी में नगर आयुक्त से भिड़े व्यापारी, जमकर हुआ बवाल, देखिए वीडियो…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन और नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मंगप पड़ाव में थैलियों और डब्बों के दुकानदारों के वहां छापेमारी की तो व्यापारियों का जबरदस्त विरोध हो गया । विरोध से नाराज नगर आयुक्त ने आवेश में आकर व्यापारी को जेल में बन्द करने को कह दिया, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया ।


नैनीताल में शनिवार को नगर पालिका और जिला प्रशासन के तल्लीताल बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी के बाद आज रविवार को जिला प्रशासन ने हल्द्वानी नगर निगम के साथ मिलकर पॉलिथीन के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया ।

अभियान में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के साथ सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंगल पढ़ाओ सब्जी मंडी में पॉलिथीन इस्तेमाल और बेच रहे लोगों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की । अभियान, प्रतिबंधित सामग्री बेचने के खिलाफ था, जिसके दौरान व्यापारियों ने एकत्रित होकर हंगामा खड़ा कर दिया और सरकारी कार्य को अव्यवस्थित कर दिया । नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने व्यापारियों के हंगामे से नाराज होकर एक व्यापारी को जेल में बन्द तक करने के आदेश दे दिए । व्यापारियों ने प्रशासन और नगर निगम पर उत्पीड़न का आरोप लगा दिया ।

हालांकि बाद में व्यापरियों ने अधिकारियों से माफी मांग, मामले को रफा दफा कर दिया । व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने प्रशासन पर नाराज होते हुए कहा कि अगर वो शांत हैं तो क्या प्रशासन उनके सिर पर बैठेगा ? प्रशासन और व्यापारियों के बीच प्लास्टिक की थैलियां और सामान जप्त करने को लेकर देर तक हंगामा होते रहा, जिसका वीडियो बन गया ।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी देते बताया कि पॉलिथीन की बिक्री पूरी तरीके से बैन हो गई है, बावजूद इसके कुछ व्यापारी पॉलिथीन की बिक्री कर रहे हैं। ऐसे में आज नगर निगम की टीम ने मंगल पड़ाव सब्जी मंडी और बरेली रोड नवीन मंडी में पॉलिथीन के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की है, जिसमें 6 व्यापारियों पर ₹610000 चालान की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page