हल्द्वानी : युवा कारोबारी फैजान ने लगाई फांसी,परिजनों में मचा कोहराम!

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है। शहर में बाबा शूज के नाम से मशहूर कारोबारी फैजान सिद्दीकी (40) ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया। फैजान, जो लाइन नंबर 12 के निवासी थे, ने घर में ही फांसी लगाई। उनकी पत्नी उस समय रामपुर स्थित अपने मायके में थीं। घटना के बाद परिजनों ने फैजान को निजी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फैजान की अचानक हुई मौत से परिजन सदमे में हैं और घर में मातम का माहौल है। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वहीं स्थानीय लोग इस दुखद घटना पर हैरान और दुखी हैं।

हंसमुख मिलनसार युवा कारोबारी फैजान ने सुसाइड क्यों किया,हर कोई हैरान

हंसमुख और मिलनसार युवा कारोबारी फैज़ान इलाही सिद्दीकी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ये बात लोगों तक पहुंचते ही लोग हैरान रह गए।

अभी फैज़ान के आत्महत्या करने के पीछे कोई वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फैज़ान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फैज़ान की ‘बाबा शूज़ के नाम से नया बाजार में जूते की दुकान थी, जिसमें करीब दो माह पहले आग लग गयी थी। उसी दुकान के स्थान पर फैज़ान अब एक बड़ा शोरूम बनवा रहे थे।

शहर के व्यापारी वर्ग में शोक की लहर है। खासकर बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना मिलनसार शख्स अचानक उनके बीच नहीं रहा और वो भी इतनी कम उम्र में।


फैज़ान की मौत ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। फैज़ान को जानने और उनसे मिलते रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें नहीं यकीन हो रहा कि फैज़ान ने अचानक से आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया होगा। भीषण अग्निकांड में फैज़ान की दुकान खाक हो गयी थी, लेकिन उसी के स्थान पर अब वो एक बड़ा शोरूम बड़ी लगन के साथ अपनी देखरेख में बनवा रहे थे।

बताया जा रहा है कि ऐसा कोई कर्ज़ भी फैज़ान पर नहीं था जिसने उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया हो। हंसमुख और सबसे प्यार मोहब्बत से पेश आने वाले शख्स का अचानक आत्महत्या कर लेना चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल फैज़ान परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। पुलिस आत्महत्या से जुड़े कई पहलुओं पर जांच में जुट गयी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page