हल्द्वानी : सिंधी चौराहे से शुरू हुआ अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन_12 M फीता पड़ गया

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ संयुक्त अभियान में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है आज हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड पर सिंधी चौराहे से चिन्हित चौराहों के मिशन चौड़ीकरण के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गई है।

अभियान के शुरुआत में स्थाई अतिक्रमण को मौके से तुरंत हटाया जा रहा है साथ ही सामान भी जप्त किया जा रहा है अभियान के दौरान मौके पर मौजूद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया सड़कों के चौड़ीकरण और चौराहों सुन्दरयीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक 12 मी मध्य से दोनों तरफ निशान लगाए जा रहे हैं जिसके चलते पहले कच्चे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

जिसके साथ ही पक्के अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए 3 दिन का नोटिस दिया जा रहा है। जिसे 3 दिन बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा ।साथ ही अगर कोई बिल्डिंग चौड़ीकरण की जद में आ रही है तो उसे भी नोटिस देते हुए समय दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही जिन चौराहों को चौड़ीकरण के लिए चिन्हित किया गया है वहां भी अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी।

अतिक्रमण के खिलाफ शुरू होते ही इस बड़े अभियान से जहां सड़कों पर कब्जा करने वालों में खलबली मची हुई है । वही मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है।

अतिक्रमण को चिन्हित करके नोटिस भेजा जाएगा, नगर निगम की एक दुकान भी अतिक्रमण में आ रही है।तो उसे भी तोड़ा जाएगा, जो पक्के निर्माण है, उनके आगे के हिस्से को हटाया जाएगा, जो बड़े भवन हैं, उनको नोटिस दिया जाएगा। ताकि वह खुद उसे तोड़ ले, ऐसा नहीं किए जाने पर नगर निगम उन दुकानों को तोड़ेगा। फिलहाल सिंधी चौराहे और उसके आसपास के अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा,अभियान को जारी रखते हुए आने वाले दिनों में कालाढूंगी चौराहे से लेकर पीलीकोठी चौराहे होते हुए कुसुमखेड़ा तक अतिक्रमण को तोड़ने का काम किया जाएगा, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया सिंधी चौराहे के सौंदरीकरण और चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाया गया है, ऐसे में पीडब्लूडी और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर चिन्हीकरण किया जा रहा है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page