हल्द्वानी : जाम से निजात का बिग प्लान तैयार, STH के पास से कवर होंगी दो नहर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर में बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए अब जाम से निजात का एक बिग प्लान तैयार कर लिया गया है जिसको अमलीजामा पहनाने की जल्द से जल्द कवायद शुरू कर दी जाएगी। जी हां अब शहर में दो और नहरों को कवर कर सड़कों का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत सुशीला तिवारी अस्पताल से फायर स्टेशन होते हुए ओपन यूनिवर्सिटी तक और नीलकंठ रोड यानी आईटीआई रोड से लेकर देवलचौर ह्युंडई शोरूम तक नहर को कवर करने का प्लान तैयार किया गया है। एडीबी पोषित नगर निगम की दो हजार करोड़ की योजना के तहत यह कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस संबंध में उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलेपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।


जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ते वाहनों के दबाव और हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट किए जाने की संभावना को देखते हुए शहर में सड़कों का विस्तार किया जाना जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए जल्द ही एसटीएच से मंडी व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय तक नहर को कवर कर सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं नीलकंठ अस्पताल के पास आईटीआई रोड से लेकर ह्युंडई शोरूम तक नहर को कवर कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह कार्य यूयूएसडीए द्वारा किए जाने हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page