हल्द्वानी (भुजियाघाट) पिकनिक स्पॉट बना नशे का अड्डा महिलाएं भी पी रहीं थीं शराब! वीडियो बनाने से रोका


नैनीताल जनपद में पर्यटन स्थलों पर बढ़ती अव्यवस्था और अनुशासनहीनता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। पुलिस आए दिन रील्स बनाने, स्टंट करने या फिर सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद पर्यटक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
ताजा मामला हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर स्थित भुजियाघाट के एक झरने का है। यह क्षेत्र पहाड़ों के बीच स्थित प्राकृतिक जलधारा वाला लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है, जहां आमतौर पर लोग सुकून के पल बिताने या स्नान करने आते हैं। लेकिन अब यह स्थान भी गैर-जिम्मेदाराना गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है।
वायरल वीडियो में कुछ युवक झरने में नहाते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान कुछ और लोग, जिनमें पुरुष और महिलाएं शामिल हैं, वहां पहुंचते हैं और खुलेआम शराब का सेवन करते दिखते हैं। हैरानी की बात यह है कि जब स्नान कर रहे युवकों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो उनमें से एक युवक कहता है, “यहां वीडियो मत बनाओ, यहां औरतें हैं।” यह बयान कई सवाल खड़े करता है — अगर सार्वजनिक स्थान पर कोई भी गैरकानूनी कार्य कर रहा है, तो क्या उसे वीडियो बनाने से रोकना सही है?
क्या कुदरती स्थलों पर इस तरह की हरकतें स्वीकार्य हैं?
ऐसे मामलों से यह सवाल भी उठता है कि क्या पर्यटन स्थलों पर शराब का सेवन करना, वह भी सार्वजनिक तौर पर, उचित है? क्या महिलाओं की उपस्थिति को ढाल बनाकर कानून या सामाजिक जिम्मेदारी से बचा जा सकता है?


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com