हल्द्वानी : रानीपोखरी पुल हादसे के बाद जागा प्रशासन गौलापुल का किया गया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :रानीपोखरी पुल टूट जाने के बाद सरकार नदियों पर बने पुलों को लेकर अब गंभीर नजर आ रही है। हल्द्वानी से गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज सहित नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाला गौला नदी पर बने पुल के हालात को देखने के लिए आज प्रशासन और एनएचआई की टीम ने संयुक्त रुप से गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह और एनएचएआई के ब्रिज के इंजीनियर परशुराम के साथ पुल के पिलरों को बारीकी से देखा, इस दौरान गौला पुल के बीच वाले पिलर के हिस्से को देखने के बाद एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश के बाद उनके द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को साथ लेकर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है।

उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर कहा कि गौला पुल को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है, पुल के पिलर में मरम्मत की जरूरत है, जिसको लेकर एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। एनएचएआई की इंजीनियर परशुराम ने कहा कि पिलर के पास सुरक्षा दीवार के आसपास अवैध खनन के चलते सुरक्षा दीवार को जल्द मरम्मत करके ठीक कर लिया जाएगा।

बाइट- मनीष कुमार सिंह, एसडीएम
बाइट- परशुराम, इंजीनियर एनएचआई

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page