उत्तराखंड के हल्द्वानी और यू.एस.नगर में बढ़ते अपराधों के ग्राफ को देखते हुए डी.जी.पी.की फटकार के बाद डी.आई.जी. कुमाऊं ने अलग – जनपदों से चुनिन्दा 100 पुलिसकर्मी बुलाकर – ठोको ब्रिगेड – बनाई। डी.आई.जी.नीलेश आनंद भरणे ने गुरुवार को हल्द्वानी में पुलिस जवान की पत्नी की हत्या में जल्द खुलासे का दावा किया है।
हल्द्वानी क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे द्वारा बनाए गए स्पेशल पुलिस टीम को हल्द्वानी मीटिंग हाल में ब्रीफ किया गया। लगातार शहर में हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। डीआईजी ने अपराध नियंत्रण में नाकामी को स्वीकारा है। उनका कहना है की आपराधिक घटनाएं बढ़ी है और वाकई अपराध नियंत्रण नहीं हो पा रहा है ऐसे में उन्होंने पूरे कुमाऊं में पुलिस फोर्स बुलाकर ठोको स्क्वाड गठित कर काम पर लगाया है। यह ऑपरेशन लगभग 5 दिन तक चलाया जायेगा। हल्द्वानी में कुमाऊँ ज्वेलर्स के स्वामी के बेटे पर फायरिंग और मुखानी की कालिका कॉलोनी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या, दो दिन में दो बड़ी घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
डी.आई.जी.कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने हल्द्वानी में मीडिया के माध्यम से पिछले दिनों बढ़ते अपराधों को देखते हुए आम लोगों को पुलिस की फॉर्मेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुमाऊं के पहाड़ों से 100 पुलिस वाले उतारकर हल्द्वानी और यू.एस.नगर में पांच दिनों तक अपराध नियंत्रण के लिए डेरा डाले रखेंगे। उन्होंने इन्हें ‘ठोको स्क्वाड’ का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसे ही नैनीताल में भी एक अभियान के तहत सत्यापन अभियान चलाया गया था, जिसमें अपराधी हत्थे चढ़े थे।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों ज्वैलर्स के ऊपर हुई फायरिंग की घटना में भी पुलिस ने कारवाई की है जिसमें दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। ‘ठोको स्क्वाड’ हल्द्वानी के चार संवेदनशील थानों में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नियुक्त की जाएगी। इनका मुख्य काम अपराधिक घटनाओं पर रोक, लड़कियों पर छींटा कशी रोकना, सड़क पर सूखा नशा, शराब आदि पीने पर रोक और तेज वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाना होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]