हल्द्वानी : 27 घण्टे की खींच-तान के बाद.. नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ चल रहा धरना हुआ समाप्त..जानियें क्या निकला हल..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने के मामले में 27 घण्टे से नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ चल रहा धरना फिलहाल समाप्त हो गया है। एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ, फिलहाल ट्रंचिंग ग्राउंड की आग को बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों को लगाया गया है, आगे अगर जरूरत पड़ती है तो फायर ब्रिगेड को भी बुलाया जा सकता है, इसके अलावा पानी के स्प्रे टैंकर भी ट्रंचिंग ग्राउंड पर मौजूद रहेंगे, इन बातों पर सहमति बनने के बाद कूड़े की गाड़ियो को ट्रंचिंग ग्राउंड के अंदर प्रवेश करने दिया गया, स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि दोबारा ट्रंचिंग ग्राउंड में धुआं उठा तो अब धरना प्रदर्शन नहीं बल्कि यहां की जनता भूख हड़ताल करने को मजबूर होगी।

ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने के एसडीएम के मुताबिक ट्रंचिंग ग्राउंड में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद ली जा रही है और नगर निगम को निर्देशित किया जा रहा है कि लगातार ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करें और यदि कोई भी व्यक्ति आग लगाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत एफ आई आर दर्ज की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रंचिंग ग्राउंड में दोबारा धुआँ ना उठने पाए।

बाइट- विवेक राय, एसडीएम हल्द्वानी बाइट- शोएब अहमद, स्थानीय

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page