हल्द्वानी : काठगोदाम थाना क्षेत्र के पंचक्की चौराहे के पास रेस्टोरेंट में बीती रात फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को पिस्टल के साथ अरेस्ट कर लिया है।
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी मे थाना काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत रेस्टोरेंट में एक युवक को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। बता दें कि घायल को उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया जहां से घायल को उपचार के लिए बरेली राम मूर्ति रेफर कर दिया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार
वारदात का घटनाक्रम – वादी विक्रम सिंह निवासी मूलाकोट घाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी THE CHEF BAKERS PANCHAKKI KATHGODAM ने थाना काठगोदाम में आकर एक तहरीर दी गई कि उनका भाई बिशन सिंह उर्फ विष्णु पनचक्की चौराहे के पास स्थित AM TO PM CAFE के किचन में संजू विष्ट, दीपक व अन्य दोस्तो के साथ मौजूद था जहाँ दीपक द्वारा लाये गये अवैध पिस्टल से सजू बिष्ट ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से मुंह पर फायर कर जान से मारने का प्रयास किया गया है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में नामजद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पटना के अनावरण हेतु विवेचना तत्काल उ0नि० महेन्द्र राज चौकी प्रभारी दमुवाढूगा के सुपुर्द की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही– प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा मौके पर पहुंच कर उच्चाधिकारीगण को सूचित कर घटना का बारिकी से निरीक्षण किया गया। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा मामले को गम्भीरता से लेकर उपरोक्त फायरिंग की घटना का तत्काल खुलासा करने एवं अरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को अपने परवक्षण में पटना का अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा प्रमोद पाठक खानाध्यक्ष काठगोदाम श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालागी तथा राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई टीमो द्वारा अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने एवं अभियुक्तो की धर पकड़ हेतु मुखबिर मामूर कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुये मात्र 8 घन्टे के भीतर ही पुलिस के अधक प्रयासों द्वारा आरोपियों को गोलापार स्टेडियम के पास गोलापुल से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ- अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम सभी लोग AM TO PM CAFE के किचन में सजू विष्ट, अन्य साथियों के साथ मौजूद थे। आरोपियों एवं पीड़ित के मध्य आपसी विवाद होने पर दीपक द्वारा लाये गये अवैध पिस्टल से सजू विष्ट ने विष्णु अधिकारी को जान से मारने की नियत से फायर झोक दिया।
मुकदमे का विवरण- एफआईआर न0 12/23 धारा 307/34 भादवि0 थाना काठगोदाम ।
अभियुक्त का विवरण-
1- संजय सिंह बिष्ट उर्फ संजू पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम सांगू पोस्ट सांगू थाना व तहसील पाटी जिला चम्पावत उम्र 24 वर्ष 2- दीपक सिंह विष्ट पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सुनङ्गरा पोस्ट सूनाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत उम्र 20 वर्ष हाल ‘निवासी नवाबी रोड कालावती चौराहे के पास कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल।
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त गणो के विरुद्ध थाना चम्पावत में मारपीट व लड़ाई झगड़े का अभियोग दर्ज है। जिसका पूर्ण विवरण ज्ञात किया जा रहा है।
बरामदगी – सफेद कपड़े के अन्दर एक अदद पिस्टल अवैध MADE IN ITALY व दूसरी तरफ 7.62 अंकित है।
नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा फायरिंग कांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा की गई है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]