Haldwani : 9th की छात्रा बनी मां,बच्ची को दिया जन्म_मामला POCSO के तहत दर्ज
हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने 18 दिसंबर को सुशीला तिवारी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। कक्षा 9 में पढ़ाई कर रही इस किशोरी के लिए यह घटना एक बड़े सवाल खड़ा करती है, क्योंकि उसकी उम्र महज 16 वर्ष है।
छात्रा की उसकी मां इस घटना के बाद परेशान हैं, लेकिन परिवार ने पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है। हालांकि, सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी मामले को गंभीरता से लेते हुए POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि किशोरी की मां एक महिला जो मुरादाबाद की निवासी है, अपने तीन बच्चों और एक बेटे के साथ मुखानी क्षेत्र में किराए पर रहती है। महिला का पति शराबी है, और वह घरों में काम कर अपने बच्चों को एक अच्छे स्कूल में पढ़ाती है।
जब किशोरी को पेट में दर्द हुआ, तो उसकी मां उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है। बाद में किशोरी ने सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल में किशोरी का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज चेक किए गए, जिससे पता चला कि वह नाबालिग है।
पुलिस ने परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिलने पर स्वयं POCSO में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, नवजात बच्ची को अस्पताल के NICU में रखा गया है, और मामले की जांच महिला एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई है। वहीं किशोरी का पिता घर से गायब बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की इन्वेस्टिगेशन में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]