हल्द्वानी : स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश_3 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र नैनीताल जिले में सभी होटल रिजॉर्ट में सघन चेकिंग अभियान के अलावा हर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर से सटीक सूचना मिली की नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक देव व्यापार का कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में दबिश दी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त तीन युवक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

वही मौके पर हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में गोल्ड स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। स्पा सेंटर का संचालक फाजिल जो कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का संचालन कर रहा था मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

▪️अब तक की पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि देह व्यापार में लिप्त तीनों महिलाएं नेपाली मूल की है जिनके सत्यापन के कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-
1. फैज पुत्र गौहर निवासी गौजाजाली, थाना बनभूलपुरा उम्र 21वर्ष।

2. सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल कर्मचारी पिज्जा किंग गदरपुर उ0सिं0नगर उम्र 19वर्ष।

3. योगेश पुत्र स्व0 श्री रमेश सिंह निवासी खानपुर थाना गदरपुर जिला उ0सिं0नगर उम्र 19वर्ष।

4. गौरी बिक पत्नी अमर उम्र 28 वर्ष निवासी शान्तिपुर थाना छिनचू जिला सुरखेत नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ0सिं0नगर।

5. प्रिया पत्नी जीवन उम्र 22वर्ष निवासी ऐरीबंग थाना घड़तीगांव जिला रोलपा नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ0सिं0नगर।

6. प्रियंका पत्नी जीवन उम्र 22वर्ष निवासी नौ नम्बर धनगढी नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर उ0सिं0नगर।

7. फाजिल निवासी ला0नं0 8 बनभूलपुरा (फरार अभियुक्त)

पुलिस टीम
▪️उ0नि0 मंजू ज्याला प्रबारी ए0एच0टी0यू0 हल्द्वानी नैनीताल।
▪️ उपनिरीक्षक देवेंद्र राणा, प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव।
▪️हेड कानि0 संजीत राणा।
▪️म0हे0कानि0 गीता कोठारी ए0एच0टी0यू0 हल्द्वानी नैनीताल।
▪️कानि0 घनश्याम रौतेला।
▪️कानि0 180स0पु0 महेन्द्र सिह भोज ए0एच0टी0यू0 हल्द्वानी नैनीताल।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *