पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर सामने आई है. जिसके बाद अब सर्च ऑपरेशन भी जारी हो गया है. मामले में एक संदिग्ध नागरिक को हिरासत में लिया गया है. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही यहां से इंसास राइफल गायब होने की खबर भी सामने आई थी. फिलहाल मामले में संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.
पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बुधवार (12 अप्रैल) सुबह बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी की घटना में किसी आतंकी पहलू से इनकार किया है, जिसमें कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है. बठिंडा में सेना छावनी के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि करीब दो दिन पहले 28 कारतूस के साथ एक इंसास राइफल गायब हो गई थी और इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवानों का हाथ हो सकता है.
सर्च ऑपरेशन के बाद होगा मामले का खुलासा
भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान के एक बयान के अनुसार, गोलीबारी की घटना बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर सुबह करीब 4.35 बजे हुई. मामले की पूरी जानकारी सर्च ऑपरेशन के बाद ही मिल सकेगी जिससे पता चल सकें आखिर इस वारदात के पीछे किसका हाथ है.
आपको बता दें आज सुबह पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर सामने आई. कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है. छावनी में घटना के बाद किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही. सेना ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना में 4 फौजियों की मौत हो गई है.
सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी कर बताया है बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 4.35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों के हताहत होने की खबर है. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया. सेना ने पूरे इलाके को सील किया हुआ है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
प्रोटोकॉल के मुताबिक रक्षा मंत्री को घटना की जानकारी दी गई है. रक्षा मंत्री ने बठिंडा की घटना को लेकर बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को भी बताया गया है.सेना ने पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बताया है कि यह आतंकी घटना नहीं है. फायरिंग 80 मीडियम रेजीमेंट आर्टिलरी ऑफिसर्स मेस में हुई. कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक असाल्ट राइफल गायब हो गई थी. लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं. राइफल और चलाने वाले की तलाश जारी है.
बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुरुना ने कहा कि सेना के द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, किसी आतंकी खतरे का शक नहीं है. उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्टेशन के अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान की पुष्टि नहीं की है.बठिंडा देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है. बठिंडा में 10 कॉर्प्स का मुख्यालय है. यह जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है. स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट मौजूद हैं.
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है कि “बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना के दौरान एक आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गई. किसी अन्य जवान को चोट या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. इलाके को सील कर दिया गया है और पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है. दो दिन पहले लापता हुए 28 राउंड के साथ एक इंसास राइफल के शामिल होने के संभावित मामले सहित सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है.”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]