पहाड़ पर हादसे रोकने वाली रेलिंगें चोरी, कहीं इस गाड़ी से तो नहीं हो रही वारदात..? Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल से भवाली मार्ग में सड़क किनारे लगी दर्जनों रेलिंगो को चोरने वाले एक गैंग का वीडियो किसी जागरूक महिला ने बनाया है। वीडियो में कूड़ा उठाने वाले वाहन के चालक व अन्य पर रेलिंग चोरने का आरोप लगाया गया है।


नैनीताल से भवाली मार्ग में भूमियाधार और कैंट के बीच किसी गैंग ने दर्जनों रेलिंग चोर ली। इस चोरी की जानकारी देते हुए हमने बीती 9 जुलाई को अपनी खबर के माध्यम से लोगों को सचेत किया था। सूचना मिलने के बाद किसी जागरूक महिला ने कथित रेलिंग चोर गैंग के लोगों का वीडियो बना लिया, जो अब वाइरल हो रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने 30 से 35 रेलिंग चोरी हैं, जो नैनीताल से 3 किलोमीटर से समीप की हैं।

उन्होंने इन चोरों को रंगेहाथों रेलिंग चोरते हुए देखा। आरोपी कूड़ा उठाने के लिए आने की बात कह रहे हैं। गाड़ी में सवार लगभग तीन लोग गाड़ी संख्या यू.के.04जी.ए.6744 से निकल गए। इस मार्ग में लगभग 6 से 7 किलोमीटर दूर जोखिया के समीप सड़क सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग के बैरियर भी निकाले गए हैं। इन बैरियरों से टकराकर कई वाहन खाई में जाने से बचे हैं। अब पुलिस और प्रशासन के लिए चोरों तक पहुंचना आसान हो गया है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page