दो दिन के दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक.. शासन प्रशासन को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 04.FEBUARY 2021 GKM NEWS अपने दो दिन के दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से लेकर जिले के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि सभी लोगों के साथ बैठक करने के बाद यह बात सामने आई हैं जिनको जिलाधिकारी और एसएसपी के स्तर से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं जिन मामलों में शासन की भूमिका होती है

उसको वह खुद शासन स्तर पर निस्तारण करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उनका कहना है कि राज्य सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है पर यह साल चुनावी वर्ष है ऐसे में पंक्ति के आखिरी छोर में व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल।

वही 4 मार्च को राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि पिछले बजट सत्र में सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के साथ ही गैरसैण के डेवलपमेंट को लेकर 25000 करोड़ का बजट रखा था और इस बार भी गैरसैण में बजट सत्र का आयोजन होने जा रहा है, गैरसैण को सरकार एक आधुनिक शहर की ओर विकसित करेगी जहां पर सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है और यह सरकार की उम्मीदों का गैरसैण है, इसलिए इस बजट सत्र में आम लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है।

बाइट – मदन कौशिक, शासकीय प्रवक्ता उत्तराखंड सरकार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page