अंकिता को न्याय दो_कैंडल मार्च, नैनीताल की सड़कों पर उतरी कांग्रेस

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आज कांग्रेस ने सी.बी.आई.जांच की मांग के लिए पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया और फिर कैंडल मार्च निकालकर हाईकोर्ट के सिटींग जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की।


मंगलवार शाम 5 बजे मल्लीताल के पंत पार्क में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे आमजन जुड़े। सभी ने मिलकर पंत पार्क से मॉल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। वहां पहुँचकर नेता प्रतिपक्ष ने महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।


नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि ये आरोपी बड़ी पहुँच के हैं और उन्हें राज्य के साथ केंद्र सरकार का भी संरक्षण है। उन्होंने मुख्यमंत्री के अंकिता के परिजनों से मिलने के बयान पर कहा कि वो तब क्यों नहीं मिले जब परिवार के आंसू आ रहे थे और वो न्याय के लिए धक्के खा रहा था ? कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में सी.बी.आई.जांच करानी चाहिए। ये भी कहा कि आज इस मामले में सभी प्रदेशवासी एकजुट हैं और भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।


इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र सिंह पाल, विधायक सुमित हृदेश, पूर्व विधायक रंजीत सिंह रावत और संजीव आर्या, चैयरमैन सरस्वती खेतवाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगराध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, संजय आर्या, देवेंद्र चुनौतियां, सतीश नैनवाल, मयंक भट्ट, हरीश पनेरू, जया कर्नाटक, राधा आर्या, खष्टी बिष्ट, केदार पलड़िया, कमलेश तिवारी, प्रदीप सिंह नेगी, सुमित कुमार, रुचिर साह, शिवम बजाज, अंकित साह, धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, सपना बिष्ट आदि मौजूद थे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *