पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह का कोरोना से निधन.. बेटे ने दी जानकारी..

ख़बर शेयर करें

गुड़गांव (गुरुग्राम ) कोरोना ना जाने कितने लोगों अपना शिकार बना चुका है. प्रतिदिन हज़ारों लोग दम तोड़ रहें हैं. अब खबर आ रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह का कोरोना से गुड़गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हों गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार कों उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्होंने वहां अंतिम सांस ली.. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्विट कर के दी है.

आपकों बता दें कि अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. आज सुबह छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. जयंत चौधरी ने कहा, “दुख और महामारी के काल में हमारी प्रार्थना है कि अपना पूरा ध्यान रखें, संभव हो तो घर में रहें और सावधानी जरूर बरतें. इससे देश में सेवा कर रहे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मदद मिलेगी. ये चौधरी साहब को आपकी सच्चा श्रदांजलि होगी.”

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अजित सिंह के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे. उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!”अजित सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे थे. चौधरी अजित सिंह ने साल 1986 से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. 1986 में वह राज्यसभा भेजे गए थे. 1987 से 1988 तक लोकदल (ए) और जनता पार्टी के अध्यक्ष पद भूमिका निभाई. 1989 में अपनी पार्टी का विलय जनता दल में कर दिया. अजित सिंह 6 बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सांसद रहे. इसके अलावा 4 प्रधानमंत्रियो की कैबिनेट में मंत्री भी रहे.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page