पूर्व नैनीताल डीएम की फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास

ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तराखंड सरकार में कृषि एवं कृषक कल्याण और संपदा सचिव आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन की फेसबुक आईडी को हैकरों ने निशाना बना लिया है।औरफर्ज़ी आईडी से फ़्रॉड का प्रयास किया है। हैकरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह अब सिस्टम को भी खुले आम चुनौती देने से भी नहीं डर रहे हैं। बताते चलें साइबर क्राइम में लगातार इजाफा हो रहा है।

वहीं अब सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा है,” किसी ने विनोद क सुमन नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर बहुत से लोगों को friend request भेजी है | यह मैं नहीं हूँ, यह किसी ने गलत लाभ लेने के लिए बनाया है, कोई फ्रॉड कर रहा है | निवेदन है कि ऐसी किसी friend request को स्वीकार ना करें, यदि स्वीकार कर लिया है तो report करते हुए unfriend कर दें |

वर्तमान में, सुमन उत्तराखंड सरकार में कृषि एवं कृषक कल्याण और संपदा विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले, उन्होंने सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, शहरी विकास और प्रोटोकॉल विभागों में सचिव के रूप में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वे अल्मोड़ा, चमोली और नैनीताल जिलों के जिला मजिस्ट्रेट के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page