हल्द्वानी के बदतर हालात के लिये नगर निगम की खाऊं और खिलाऊँ पोलिसी ज़िम्मेदार.. सुमित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर में बीते दिनों हुई बरसात में शहर में भारी जलभराव हो गया नहर और नाले ओवरफ्लो होने लगे और ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया, लिहाजा कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं, विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि नगर निगम की खाऊं और खिलाऊँ की प्लानिंग के चलते शहर के हो रहे बदतर हालात , उन्होंने कहा हर साल लाखों रुपए का बजट नालों की और नहरों की सफाई के लिए खर्च करता है, लेकिन वह सफाई कहां होती है आज तक किसी को नहीं पता और ड्रेनेज सिस्टम भी आज तक कागजों में ही चल रहा है, यही वजह है शहर में ऐसे हालात हो गए हैं। एचपीसीएल कंपनी ने सड़कों को पूरी तरह खोद दिया है अब थोड़ी सी बरसात में भी यहां हालात बेहाल हो गए हैं।

कागजों में सीमित महायोजना

ऊंची इमारतें। आकर्षक माल व ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम वाले कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी की भव्यता को जलभराव पलीता लगा रहा है। बीतते समय व बढ़ती आबादी के साथ समस्या साल-दर-साल विकराल होते जा रही है। इसके निदान पर बात कई बार हुई। दिसंबर 2020 में हल्द्वानी ड्रेनेज मास्टर प्लान की कवायद शुरू हुई।

गुरुग्राम की कंपनी फीडबैक इंफ्रा ने शहर के ड्रेनेज के निस्तारण के लिए 1343 करोड़ की महायोजना का खाका खींचा है। डेढ़ साल बाद भी योजना कागजों से बाहर नहीं निकली है। इसका खामियाजा शनिवार की वर्षा में शहरवासियों को झेलना पड़ा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page