नैनीताल में आग पर पूरी तरह काबू _कोई जनहानि नहीं, स्थिति कंट्रोल में..Video

नैनीताल के चीनाबाबा चौराहे में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के भवन में भीषण आग लग गई। आग स्कूल से लगे दीना लॉज में पहुँची। दमकल और स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
घटना देर शाम की है जब अचानक मल्लीताल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के भवन के ऊपरी मंजिल में आग लग गई। लकड़ी के भवन में आग इतनी तेजी से फैली देखते ही देखते उसने ऊपरी मंजिल को जलाकर खाक कर दिया जिससे कक्षाओं को भारी नुकशान हुआ है। आग की लपटें स्कूल से लगे दीना लॉज में भी फैल गई।
सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। भवन में हुए नुकसान का आकलन दमकल विभाग द्वारा किया जाएगा।

मौके पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चन्द्र
भीमताल, भवाली, हल्द्वानी से फायर ब्रिगेड, SDRF और पुलिस की संयुक्त टीमें कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुँच गईं।
30–40 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू कर लिया गया
सीएफओ गौरव किरार के अनुसार शाम 7:17 बजे सूचना मिलने पर मल्लीताल फायर स्टेशन से तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। आग तेज़ बढ़ने पर भीमताल और भवाली एयरफोर्स से अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए।
टीमों की तेज़ रफ़्तार और बेहतरीन समन्वय से सिर्फ 30–40 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
अब स्थिति पूरी तरह सुरक्षित
किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..