गुलदार के हमले में किसान की मौत, गांव में दहशत का माहौल
 
                
उत्तराखंड : गुलदार के हमले में एक और जान चली गई। खबर रुद्रप्रयाग जनपद से है जहां ग्राम पंचायत जौंदला में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में गुलदार ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान पाली मल्ली तोक निवासी 54 वर्षीय मनवर सिंह बिष्ट के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब पांच बजे मनवर सिंह अपनी गौशाला की ओर गए थे। जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गौशाला के पास खून के निशान देखकर ग्रामीणों ने सर्च शुरू की, जिसके बाद करीब 200 मीटर दूर उनका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
ग्राम प्रधान अनिल नेगी और ग्रामीण देवेंद्र चमोली ने बताया कि मनवर सिंह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। वे खेती-बाड़ी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा देहरादून में पढ़ाई कर रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक भरत सिंह चौधरी और पालिका अध्यक्ष संतोष रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुलदार को आदमखोर घोषित करने, गांव में पिंजरा लगाने और मृतक के एक परिजन को रोजगार देने की मांग की।
वन विभाग के डीएफओ रजत सुमन ने बताया कि विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को तात्कालिक मुआवजा राशि के रूप में 1.80 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है। गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है, साथ ही क्विक रिस्पांस टीम और रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। गुलदार के लार के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
ग्रामीणों ने गांव में गश्त बढ़ाने और गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है ताकि क्षेत्र में व्याप्त भय का माहौल समाप्त हो सके।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




 रामनगर के सेंट्रल GST कार्यालय में ताला, अधिकारी नदारद_करदाता परेशान..
रामनगर के सेंट्रल GST कार्यालय में ताला, अधिकारी नदारद_करदाता परेशान..                                 राष्ट्रपति दौरे से पहले नैनीताल में रेड अलर्ट, अभेद्य सुरक्षा…
राष्ट्रपति दौरे से पहले नैनीताल में रेड अलर्ट, अभेद्य सुरक्षा…                                 हाईकोर्ट – बनभूलपुरा मामले में वसीम को जमानत,मलिक को राहत नहीं..
हाईकोर्ट – बनभूलपुरा मामले में वसीम को जमानत,मलिक को राहत नहीं..                                 गुलदार के हमले में किसान की मौत, गांव में दहशत का माहौल
गुलदार के हमले में किसान की मौत, गांव में दहशत का माहौल                                 सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन का हवाला, नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए_छोई हिंसा मामला..
सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन का हवाला, नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए_छोई हिंसा मामला..