उत्तराखंड : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : देहरादून में देर रात बदमाशों और पुलिस मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है।

सोमवार की रात प्रेमनगर टी स्टेट में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पुलिस की घेराबंदी के चलते बदमाश फरार नहीं हो सका। एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ का जायजा लिया। जिले भर में सभी आउटपोस्ट्स पर सघन चेकिंग जारी है और जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

वहीं मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान अनुभव त्रिपाठी (23) पुत्र सुदेश त्रिपाठी, निवासी सनेमा रोड, हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

शुरुवाती पूछताछ में पता चला कि वह एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और इससे पहले भी लखनऊ में वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए प्रेमनगर प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे उच्च उपचार के लिए दून चिकित्सालय रेफर किया गया।

पुलिस को जानकारी मिली है कि गिरोह के अन्य सदस्य भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page