J&K और हरियाणा में चुनावी तारीखों का ऐलान_इस दिन आएंगे नतीजे..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

जम्‍मू कश्‍मीर और हरियाणा में चुनावों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऐलान किया कि जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर से मतदान होगा. वहीं हरियाणा में एक अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी. इसी तरह से हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को कराई जाएगी।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग तस्‍वीर बदलना चाहते हैं. जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है. उन्‍होंने कहा कि 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी. उन्‍होंने कहा कि चुनाव के लिए लोगों में ललक दिखी है.

निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने थे. यह समय सीमा उच्चतम न्यायालय ने तय की थी. आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल ऐसा रहेगा

तीन फेज में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज का चुनाव होगा. नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 89 लाख 9 हजार वोटर हैं. इसमें 42.6 लाख महिला वोटर्स शामिल हैं।

11 हजार 838 पोलिंग स्टेशन होंगे. 90 सीटों में से 74 सामान्य सीटें, एसटी के लिए नौ और एससी के लिए सात सीटें रिर्जव हैं।

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा विधानसभा सीटों की संख्या 90 है. इनमें से 43 जम्मू क्षेत्र में हैं जबकि कश्मीर क्षेत्र में 47 सीटें हैं. यहां मुख्य पार्टी बीजेपी, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी है. हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की पांच में दो सीटों पर बीजेपी, दो पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और एक पर निर्लदीय ने चुनाव जीता था।

2014 विधानसभा चुनाव में पीडीपी बनी थी सबसे बड़ी पार्टी

2014 के वक्त जम्मू-कश्मीर में सीटों की संख्या 87 थी. इनमें से पीडीपी ने PDP 28, BJP ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15, कांग्रेस ने 12 और अन्य ने सात सीटें जीती थीं. PDP को 23 प्रतिशत, बीजेपी को 23 प्रतिशत, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 21 और कांग्रेस को 18 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page