मानसून सत्र दूसरा दिन : आज सदन में पेश होंगे अनुपूरक बजट समेत आठ विधेयक

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

मानसून सत्र का दूसरा दिन गुरुवार 22 अगस्त- गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज गुरुवार को अनुपूरक बजट समेत 8 विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे।

उत्तराखंड विधानसभा की आज की कार्यसूची के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों (अनुपूरक बजट) का प्रस्तुतीकरण शाम चार बजे होगा. आपदा के मानकों में परिवर्तन कर राहत राशि बढ़ाने पर धामी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करेगी. इसके लिए सदन में बाकायदा धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा।

मानसून सत्र का पहला दिन बुधवार 21 अगस्त- उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज बुधवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. तीन दिवसीय मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी।

अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी. इस बार मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 490 प्रश्न लगाए हैं. करीब 16 महीने बाद भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में विधानसभा का सत्र आयोजित हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page