STH में निरीक्षण के दौरान सीएम धामी के कदमों में क्यों गिरी महिला कर्मचारी .. देखें वीडियो, जानें वजह

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :

राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है जिसके मद्देनजर आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और डीआरडीओ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाक्टरों के साथ निरीक्षण किया और ताजा हालात पर डॉक्टरों के साथ अहम विचार-विमर्श भी किया।

सुशीला तिवारी में सीएम के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद उपनल कर्मचारियों के बीच से एक महिला कर्मचारी अपनी फरियाद सुनाते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के कदमों पर गिर गई महिला कर्मचारी का कहना है हम कोरोना वारियर्स हैं और आज हमारे साथ हमारे बच्चे परेशान हाल में है हम सड़कों पर खड़े हैं हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है और हमारा भविष्य अंधकार मय हो गया है कोरोना पीरियड के टाइम पर हमने जी तोड़ मेहनत की है जिसका आज तक हम को वेतन नहीं मिला है हम कई बार फरियाद कर चुके हैं , यह कहते हुए महिला रोने लगी और सीएम धामी के कदमों पर गिर गई अचानक हुए इस घटनाक्रम से सीएम के साथ आया अमला भी हैरान रह गया।

महिला कर्मचारी के साथ अन्य उपनलकर्मचारियों ने सीएम के सलाहकार शंकर कोरंगा पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने उनको धोखा दिया है और लगातार वह उनको वेतन मिलने का आश्वासन देते रहे लेकिन अभी तक उनकी ओर ध्यान नहीं दिया गया है।

उपनल कर्मचारियों ने भारी नाराज़गी जताई लेकिन उनकी बात सुनने के बाद बिना कोई संतुष्ट जवाब दिए बग़ैर मुख्यमंत्री धामी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल का निरीक्षण करके वापस लौट गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page