नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई अधिकारी भी हैरान,कहां से जुड़े हैं तार?



उत्तराखंड : नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस, ड्रग विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा. यह छापा हरिद्वार में सलेमपुर चौक स्थित बैरियर नंबर 6 के पास मारा गया, जहां से 3,41,000 ट्रामाडोल टेबलेट्स बरामद हुई, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है।
छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, गैस प्लांट चौकी इंचार्ज विकास रावत और ANTF की टीम मौजूद रही. कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रांसपोर्टर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. पुलिस इसके पीछे किन लोगों का हाथ है, उनकी तालाश कर रही है।
पुलिस को संदेह है कि यह मामला नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है. इस छापेमारी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, और उसके खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस और ड्रग विभाग की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि इस काले धंधे में शामिल हर अपराधी को बेनकाब कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार के ट्रांसपोर्टर गोदाम में मिली 30 लाख से ज्यादा की ट्रामाडोल टेबलेट्स के बाद अधिकारी भी हैरान है. प्रदेश में नशे के गोरखधंधे को रोकने के लिए धामी सरकार पूरी तरह से सतर्क है. मामले में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि, हरिद्वार स्थित ट्रांसपोर्टर गोदम से इतनी बड़ी संख्या में ट्रामाडोल की टेबलट्स बरामद हुई है. इसके पीछे कौन है?
पुलिस जांच कर रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने छापेमारी में एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
वहीं देहरादून स्थित गोदाम से करीब 4.14 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड कैरियर/आंचल एक्सप्रेस चौहान कम्पाउंड के संचालक अनिल लडवाल के गोदाम में नशीली दवाएं स्टोर की गई हैं। इन्हें अन्य स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा है।
उन्होंने यह जानकारी एएनटीएफ के प्रभारी विजय सिंह और गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत से साझा की। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर एएनटीएफ व पुलिस की टीम ने कंपनी के गोदाम पर छापा मारा। जहां से आरोपी शमशेर निवासी ग्राम पुरनपुरा, थाना भिवानी, हरियाणा को पकड़ा गया। गोदाम की तलाशी लेने पर 24 पेटियां मिलीं, जिनमें 3,41,568 नशे के कैप्सूल निकले।
देर शाम पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अनिल लडवाल निवासी भिवानी, हरियाणा को भी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। उसके सेलाकुई स्थित गोदाम से 4.14 करोड़ की दवाएं जब्त की गईं हैं।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अनिल लडवाल दवाओं के कारोबार की आड़ मे नशीली दवाएं भी गोदाम में स्टोर कर ट्रांसपोर्ट व सप्लाई करने का काम करता है। वह देहरादून सेलाकुई स्थित गोदाम से यह माल लाता था और मुनाफे का कुछ हिस्सा शमशेर को भी देता था। शमशेर उसका मौसेरा भाई है।
उसकी निशानदेही पर गोदाम से कुल 2167 बॉक्स सिरप, इसमें कुल 216700 शीशी और 601344 कैप्सूल बरामद हुए। इसकी कीमत 4.14 करोड़ रुपये हैं। गोदाम को सील कर दिया गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com