हल्द्वानी में नशा अब नहीं चलेगा_सामूहिक शपथ..

हल्द्वानी में प्रतिज्ञा_नशे के खिलाफ सामूहिक शपथ..
हल्द्वानी में
नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर हल्द्वानी ने आज एक मजबूत और सार्थक संदेश दिया। एम.बी. डिग्री कॉलेज में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक शपथ कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शिक्षकों ने एक स्वर में नशे के उन्मूलन का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने स्पष्ट कहा “यदि युवा सुरक्षित रहेंगे, तभी राष्ट्र सशक्त होगा। नशामुक्त उत्तराखंड ही नशामुक्त भारत की मजबूत नींव है।”
लालकुंआ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने नशे को समाज के लिए “गंभीर खतरा” बताते हुए विद्यार्थियों से लक्ष्य और अनुशासन को जीवन का आधार बनाने की अपील की।
उत्तराखंड सरकार के दायित्वधारी शांति महरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय अभियान का उल्लेख करते हुए युवाओं-विशेषकर युवतियों-में बढ़ती नशा प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देवभूमि की गरिमा और संस्कृति को बचाने के लिए समाज को एकजुट होकर आगे आना होगा।
दायित्वधारी नवीन लाल वर्मा ने नशे को “परिवार की खुशियों का सबसे बड़ा दुश्मन” बताते हुए कहा कि इस अभिशाप को केवल सामूहिक प्रयासों और व्यापक जागरूकता से ही मिटाया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक आरती सहदेव ने नशे के कानूनी और सामाजिक दुष्परिणामों पर विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों को सतर्क रहने का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक ने खींचा ध्यान , प्रतियोगिताओं में दिखी युवाओं की रचनात्मकता
कार्यक्रम में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने नशे के खतरों को प्रभावशाली ढंग से उजागर किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कॉलेज में क्विज़, निबंध लेखन और पोस्टर निर्माण सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं।
क्विज़ प्रतियोगिता में खालसा इंटर कॉलेज प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम – अंकिता, द्वितीय – वंश, तीसरे स्थान पर गुनजन रहीं।
छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति पर अपने विचार पूरे आत्मविश्वास और समझदारी के साथ रखे।
बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
महापौर गजराज सिंह बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम, कॉलेज प्रबंधन, विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षकगण व स्कूलों के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने यह साफ संदेश दिया कि हल्द्वानी नशे के खिलाफ अब समझौता नहीं करेगा युवाओं की आवाज़ ही नशामुक्त उत्तराखंड की नई ताकत बनेगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने SSP को सौंपा ज्ञापन, कठोर कार्रवाई की मांग..
हल्द्वानी में नशा अब नहीं चलेगा_सामूहिक शपथ..
Nainital : मालरोड में ओवर फ्लो करने वाला बड़ा घोटाला_1982 वाले ही चला दिए..जांच के आदेश
मंत्री महाराज के निर्देश पर टाइगर के लिए शूटर तैनात..